मंगलवार को पर्यावरण मंत्रालय के एक अहम बोर्ड की मीटिंग होनी है, जिसमें बांध, खनन, पावर प्लांट और हाइवे से जुड़े कई प्रोजेक्ट पास कराए जाएंगे। एनडीटीवी इंडिया के पास इस मीटिंग का एजेंडा है जिसे सरकार ने अब तक गुप्त रखा था। पर्यावरण के जानकार पहले ही सरकार के रवैये से नाराज़ हैं और अब इन परियोजनाओं को हरी झंडी की ख़बर आने के बाद विवाद बढ़ रहा है।