देश प्रदेश : 20 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा दोस्त का हत्यारा, नाम-पहचान बदल कर था छिपा
प्रकाशित: जून 05, 2023 08:13 AM IST | अवधि: 10:06
Share
मुंबई की संताक्रुज पुलिस ने 20 साल पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के कामयाबी हासिल की है. साल 2003 में हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था तब उसकी उम्र 22 साल के करीब थी आज वो 42 साल का हो गया है. समझें पूरा मामला.