देश प्रदेश : संसद की कैंटीन में मोटा अनाज शामिल, ज्वार से लेकर रागी तक के लड्डू मिलेंगे

  • 10:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 04, 2023
संसद भवन की कैंटीन में अब खाने की सूची में मोटे अनाज को शामिल कर लिया गया है. अब संसद की कैंटीन में ज्वार उपमा से लेकर बाजरे की खिचड़ी, रागी के लड्डू, बाजरे का चूरमा के अलावा बाजरे की राब और रागी मटर के शोरबे जैसे मोटे अनाज से बने ढेरों व्यंजनों को शामिल किया जाएगा.

संबंधित वीडियो