महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे से मुलाकात की. करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उन्होंने उत्तर भारतीयों को लेकर एमएनएस के व्यवहार पर बात की. पाटिल ने कहा कि राज ठाकरे का कहना है कि वे किसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह बात आचरण में भी आना जरूरी है. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है.