हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन में शामिल लोगों पर एक आदमी को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. मृतक की पहचान कसार गांव निवासी मुकेश के तौर पर हुई है. बुधवार देर शाम मुकेश ने आंदोलन में शामिल चार लोगों के साथ, आंदोलन स्थल पर ही शराब पी थी, उसके बाद एक झगड़े में लोगों ने मुकेश पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. मुकेश को बहादुरगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मुकेश के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है. परिवार सरकारी नौकरी, मुआवजा और सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.