पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खींचतान लगातार सामने आती रही है. कभी लगा कि बात बिगड़ गई है, कभी लगा कि ऐसा नहीं है. इस बीच सिद्धू के एक बयान ने पंजाब का सियासी पारा बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी आम आदमी पार्टी ने पंजाब में हमेशा मेरे काम और मेरे विजन को पहचाना है. नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ की है.