कोरोना संकट से निपटने में आशा कार्यकर्ताएं भी बड़ी भूमिका निभा रही हैं. 2 से 3 हजार का वेतन पाने वालीं आशा कार्यकर्ताएं भी कोरोना योद्धाओं में शामिल हैं लेकिन संकट के इस दौर में उनकी चुनौतियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं. पंजाब के गुरदासपुर में उनकी एक साथी पर हमला हुआ, जिसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल एक किसान ने एक आशा कार्यकर्ता पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उन्होंने प्रशासन को प्रवासियों के आने की जानकारी दी थी.