देश प्रदेश : चोरी के आरोप में नाबालिग बच्ची की बेरहमी से पिटाई, प्रियंका गांधी ने दी आंदोलन की चेतावनी
प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2021 07:00 PM IST | अवधि: 14:10
Share
अमेठी में एक नाबालिग अनुसूचित जाति की बच्ची को कुछ लोगों ने घर में बंद कर बेरहमी से पीटा. फिर उसकी टांगों में डंडा फंसाकर उसके तलुओं पर डंडों की बौछार की गई. उसे गिराकर उसके पीठ के ऊपर आरोपी चढ़ गए, उसके बाल नोंच-नोंचकर मारा गया.