ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में है. चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे इस केस की सुनवाई करेंगे. इसी बेंच ने 23 जून से शुरू होने वाली यात्रा पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी, जिसके बाद फैसले में संशोधन के लिए कई याचिकाएं दी गईं. इससे पहले आज जस्टिस रवींद्र भट्ट की बेंच में मामले की सुनवाई शुरू हुई. केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सदियों से चली आ रही रस्म नहीं रुकनी चाहिए. ये करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है. सिर्फ़ ऐसे लोग ही यात्रा में शामिल हो सकते हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हो और जो भगवान जगन्नाथ मंदिर में अनुष्ठान का काम करते हैं.