देश-प्रदेश : यूपी के प्रतापगढ़ में लुप्तप्राय डॉल्फिन की युवकों ने पीट-पीट कर हत्या की

  • 7:15
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2021
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ में शारदा नहर में बहकर आ गई डॉल्फिन (Endangered dolphin beaten to death by youths) को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. तीन चार युवकों द्वारा उसे डंडे से पीटकर मारने . ये गंगा की डॉल्फिन है, जो खत्म होने की कगार पर है. इसलिए इसे लुप्तप्राय जीवों की श्रेणी में रखा गया है. वन्यजीव कानून के तहत इसे मारना अपराध है. वन विभाग की टीम ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. नवाबगंज पुलिस और वन विभाग की टीम ने वीडियो के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.