पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में विधान सभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले बड़ा दांव चला है. उन्होंने राज्यवासियों को फ्री कोरोनावायरस टीका (Coronavirus Vaccine) लगाने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने इस बावत आज (रविवार, 10 जनवरी) इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर व्यवस्था कर रही है. वहीं ममता बनर्जी के इस बयान को लेकर राज्य में बीजेपी को भी उन पर निशाना साधने को मौका मिल गया. बीजेपी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त में टीके लगाने का ऐलान किया है, और राज्य में ममता बनर्जी उसी का श्रेय ले रही हैं.