पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच सुलह कराने की कांग्रेस की कवायद तेज हो गई है. दोनों के बीच विवाद को निपटाने के लिए कांग्रेस ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो पंजाब के विधायकों और नेताओं से बारी-बारी से मिल रही है. आज कमेटी ने दिल्ली में पंजाब के करीब 30 विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष सुलग रहा है. सवाल यह है कि पंजाब के विधायक क्या प्रदेश के नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं?