देश में कोरोनावायरस टीकाकरण का दूसरा दौर एक मार्च से शुरू हो चुका है और इसी के साथ बुजुर्गों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया भी चालू हो गई है. हालांकि, कर्नाटक में बुजुर्गों को कई जगह मायूसी हाथ लगी. टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन को लेकर कम जानकारी होने की वजह से काफी दिक्कतें आईं. बताया जा रहा है कि ज्यादातर निजी अस्पतालों को वैक्सीन मिली ही नहीं. आइये देखते हैं एनडीटीवी की यह रिपोर्ट...