BSP विधायकों के विलय मामले में आज HC में सुनवाई

  • 13:58
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2020
राजस्थान में सियासी लड़ाई जारी है. आज राजस्थान हाईकोर्ट में BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में सुनवाई होगी. कल अदालत ने स्पीकर सीपी जोशी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था. यह याचिका बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने दाखिल की है और BSP भी इसमें पक्षकार है. याचिका में विलय को अमान्य घोषित करने की मांग की गई है. इस मामले की सुनवाई डबल बेंच में हो रही है.

संबंधित वीडियो