केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. शाह बीरभूम में रोड शो करेंगे. आज वह मिदनापुर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके सुवेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. TMC छोड़ चुके कई अन्य नेता भी अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का दानम थाम सकते हैं.