अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हर तरफ अफरा-तफरी और घबराहट का माहौल है. लोग बेचैन है और किसी भी तरह से अफगानिस्तान से निकलना चाहते हैं. इसी बीच तालिबान एयरपोर्ट पर कब्जे करने की कोशिश कर रहा है. वहीं, अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ रहे 22 अफगानी छात्रों की टेंशन बढ़ रही है. दरअसल ये छात्र अभी देश लौटना नहीं चाहते हैं और वीजा अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि उनके वीजा की अवधि कुछ महीनों के भीतर समाप्त होने वाली है.