पंजाब में जहरीली शराब पीने से अलग-अलग शहरों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. पुलिस ने इस मामले में करीब 100 जगह छापेमारी की है. अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 7 अधिकारियों और 6 पुलिस अफसरों को सस्पेंड किया जा चुका है, जिनमें दो डीएसपी और चार एसएचओ शामिल हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश के बाद मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच जारी है. मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. इस मामले में CM के इस्तीफे की भी मांग हो रही है.