असम पुलिस ने कहा है कि उसने तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. असम पुलिस के मुताबिक तालिबान के समर्थन वाली 17 से 20 सोशल मीडिया पोस्ट मिलीं हैं. गिरफ्तार लोगों पर यूएपीए भी लगा दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में एआईयूडीएफ के एक नेता, दो मौलाना, एक मेडिकल छात्र और एक सिपाही शामिल है.