नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मणिपुर (Manipur) पंहुचे हुए है. हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के बाद वे राज्यपाल से मिलेगें. राज्यपाल अनुसुईया उईके ने मिलने का समय शाम 6 बजे का दिया हुआ है. आज राहुल गांधी असम (Assam) होते हुए मणिपुर के हिंसाग्रस्त इलाके जिरीबाम पहुंचे. और हिंसा से
प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की. इसके अलावा उन्होंने चूड़ाचांदपुर पहुंचकर राहत शिवारों में रह रहे लोगों से बात की. गौरतलब है कि मणिपुर बीते एक साल से हिंसा से प्रभावित है. हिंसा के चलते मणिपुर में बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो चुके हैं. बीते एक साल में राहुल गांधी की ये तीसरी मणिपुर यात्रा है.