वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब आज जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस से बात कर रही थी तब एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि देश में जीएसटी का कलेक्शन 45 प्रतिशत ही हुआ है. अब आप इस बात से अंदाज लगा सकते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था पर कितनी चोट पहुंची है. हालांकि राजस्व सचिव ने कहा कि अप्रैल, मई और जून के डाटा आने बाकि हैं. क्योंकि जीएसटी फाइल करने की तारीख में रियायते दी गयी है.इधर वल्लभगढ़ में सैकड़ों मजदूर सड़क पर आ गए हैं. उनकी नौकरी चली गयी है. मजदूरों की हालत देश भर में खराब होती जा रही है. वल्लभगढ़ में जेसीबी कंपनी के मजदूरों को सिर्फ एक मैसेज भेजकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया है. ऐसी ही तस्वीरे जमशेदपुर से भी आ रही है.