देस की बात: किसे मिलेगी कर्नाटक की कमान?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद राज्‍य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 18 मई को होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे. साथ ही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, समान विचारधारा वाले दलों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. हालांकि फिलहाल कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुख्‍यमंत्री का चुनाव है. 

संबंधित वीडियो