देस की बात : ओलिंपिक के बॉक्सिंग सेमीफाइनल में हारीं लवलीना बोरगोहेन, भारत को मिलेगा कांस्य पदक

  • 30:53
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2021
टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक में प्रदर्शन से लोगों में जोश भर दिया है. वेटलिफ्टिंग, हॉकी, कुश्ती, मुक्केबाजी आज इन खेलों पर देशभर की नजरें टिकी रहीं. ये वो खिलाड़ी हैं जो मेहनत के बल पर मेडल ला रहे हैं. हमारे देश के इन खिलाड़ियों ने देश का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है, तो पहले बात करते हैं लवलीना बोरगोहेन की, उन्होंने ओलिंपिक बॉक्सिंग मुकाबले में कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही सबसे पहली बार किसी ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता. लवलीना बोरगोहेन साधारण परिवार से आती हैं. साथ ही परिवारवालों से लड़कियों के नाम पर ताने भी सुनने पड़ते थे.

संबंधित वीडियो