किसान आंदोलन (Farmers Protest) का आज 85वां दिन है. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक देशभर के कई शहरों में किसानों ने रेल पटरियों पर उतर कर प्रदर्शन किया. पुलिस की बड़े पैमाने पर तैनाती रही. बावजूद किसान अपना आंदोलन करते रहे. किसानों का मकसद शांति से लोगों तक अपना संदेश पहुंचाना था. चाय, पानी, मट्ठा, गुलाब जामून, जलेबी, किन्नू खिलाकर यात्रियों की परेशानी को कुछ कम करने की कोशिश की. यात्रियों की चार घंटे की परेशानी को अपने ढाई महीने से सड़कों पर रहने की मजबूरी समझाई. इसी बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ में किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी देखी गई. लेकिन फिर धरना समाप्त होते होते पुलिस ने किसानों को गुलाब के फूल पकड़ाए.