दिल्ली (Delhi) में जारी ऑक्सीजन (Oxygen) संकट पर हाईकोर्ट (High Court) ने नाराजगी जताई है और चेतावनी देते हुए कहा है के केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा डालेगा तो उसे लटका देंगे. हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से कहा कि ऐसे अधिकारी की जानकारी हमें दें, हम उस पर कार्रवाई करेंगे. हाईकोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी पर केंद्र से पूछा कि दिल्ली के आवंटित 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कब तक मिलेगी. साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि सभी सप्लायर दिल्ली को ऑक्सीजन से जुड़ी सारी जानकारी देंगे. हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को मिलकर काम करने के लिए कहा.