देस की बात: दिल्ली को उसकी जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन नहीं मिली, केंद्र को नोटिस

दिल्ली (Delhi) ऑक्सीजन (Oxygen) संकट से जूझ रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली को उसकी जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन नहीं मिली है. अब दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर पूछा है कि एक मई के आदेश का पालन न करने के लिए सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों न की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने भी ऑक्सीजन देने को लेकर कल आदेश पारित किया था कि दिल्ली को उसकी जरूरत की ऑक्सीजन का कोटा पूरा किया जाए. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के अधिकारियों को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

संबंधित वीडियो