दिल्ली और आसपास के राज्यों में प्रदूषण ने हवा को जहरीला बना दिया है. स्मॉग की चादर छायी हुई है लेकिन पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामले जारी हैं. इसका दिल्ली एनसीआर की धुंध पर सीधा असर पड़ता है. हवा ही नहीं पानी भी जहरीला है. यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि कल दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या रही.