डेयर क्लासिकर मुक़ाबले का इंतज़ार, 23 अप्रैल को टक्कर

  • 5:11
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2022
फुटबॉल के फ़ैन्स तो जानते होंगे लेकिन बहुत लोग डेयर क्लासिकर या जर्मन क्लासिको के बारे में नहीं जानते. इसे जर्मन फुटबॉल लीग बंदेशलीगा का सबसे बड़ा मुक़ाबला माना जाता है. जर्मन फुटबॉल की दो सबसे सफल टीम Bayern Munich and Borussia Dortmund के बीच टक्कर को डेयर क्लासिकर कहा जाता है. दोनों टीमों ने पिछले 28 में से 24 ख़िताब जीते हैं. Bayern ने 52 मैच जीते हैं जबकि Dortmund ने 26 और 29 मैच ड्रॉ रहे है. अहान और अथिया शेट्टी को मैच के कैंपेन का हिस्सा बनाया गया है.