नोटबंदी से व्यापारी वर्ग हताश है. नकदी संकट के चलते निर्यात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कपड़ा के कारोबारी अक्षय करन ने अपने कारखाने में कई जतन किए कि 200 कामगारों के बैंक खाते तक खुलवाए, लेकिन नकदी का संकट अब भी उन्हें तंग कर रहा है. देखिए एक रिपोर्ट