प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग काफ़ी समय से हो रही है. इस मसले पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को हज़ारों लोग दिल्ली के रामलीला मैदान पर जमा हुए. अलग-अलग राज्यों से आए इन लोगों का नेतृत्व बीजेपी सांसद उदित राज ने किया. उदित राज की ही पार्टी की केंद्र में सरकार है. उदित राज के अलावा और भी कई दलित नेता यहां मौजूद रहे.