Rajasthan में भील प्रदेश की उठ रही मांग, Rajkumar Roat के बयान पर सरकार का जवाब

  • 25:53
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2024

Rajasthan में भील प्रदेश की मांग उठ रही है. आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने आदिवासियों के लिए फिर से भील प्रदेश की मांग उठाई है. उनका कहना है कि पहले भी कई आदिवासी इस मांग के चलते शहीद हुए हैं. आज का युवा भील प्रदेश की मांग को और तेज करेगा. वहीं सरकार ने उनकी इस मांग को ये कह कर खारिज कर दिया कि ये सरकार के लिए ठीक नहीं है.