दिल्ली में इस वक्त सबसे बड़ी चिंता का विषय यमुना का बढ़ता (Delhi Flood Alert) जलस्तर है. हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी ने राजधानी के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. सोमवार सुबह बैराज से करीब 3 लाख 29 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसका असर सीधे दिल्ली पर पड़ेगा. जानकारों के अनुसार यमुना का जलस्तर अब 205.75 मीटर के पार है. ऐसे में आपदा से निपटने के लिए राजधानी कितनी तैयार है इसका जायजा लिया NDTV ने #DelhiRains #DelhiNCR #GurugramTrafficJam #Monsoon2025 #IMDAlert #DelhiFlood #DelhiWeather #HeavyRain #MonsoonAlert #WeatherUpdate #DelhiNews