दिल्‍ली : वज़ीराबाद में खुद जल संकट से जूझ रही यमुना, नदी के बहाव क्षेत्र में दिख रहा मैदान 

दिल्‍ली वाले चिलचिलाती गर्मी और पानी की किल्‍लत से परेशान हैं. वहीं दिल्‍ली की जीवनदायिनी नदी यमुना खुद पानी के संकट से जूझ रही है. नदी का बड़ा इलाका मैदान के रूप में बदल गया है. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी शरद शर्मा. 

संबंधित वीडियो