दिल्‍ली में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं, पेड़ उखड़े, हवाई यातायात भी प्रभावित

दिल्‍ली में मौसम खराब होने का असर कई जगहों पर पड़ा है, फिर चाहे वो सड़क पर हो या हवाई यातायात पर. तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं, जिन्‍हें हटाने के लिए एनडीएमसी के कर्मचारी जुटे हुए हैं. साथ ही बड़ी संख्‍या में विमानों के उड़ान भरने और उतरने में भी देरी हुई है. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी परिमल कुमार. 

संबंधित वीडियो