दिल्‍ली : जब डॉक्‍टरों की 'फ़ेयरवेल पार्टी' बन गई 'वेलकम पार्टी'...

आपके रिटायरमेंट की तारीख तय हो। इस सोच के साथ आप अस्पताल पहुंचें। मंच सजा हो। बुके से लेकर आपके नाम का मेमेंटो तैयार हो और फिर मंच से फेयरवेल की जगह वेलकम कहा जाए। ऐसा ही करीब 6,500 डॉक्टरों के साथ कल हुआ, जो 60 और 62 की उम्र में 31 मई को रिटायर करने वाले थे।

संबंधित वीडियो