मानसून (Monsoon 2024) की पहली ही तेज बारिश ने दिल्ली में प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. आलम ये है कि बारिश का इंतजार कर रहे लोग अब बारिश के बाद खराब व्यवस्थाओं को कोस रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नीट-यूजी (NEET-UG) के पेपर लीक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव शुक्रवार को उस समय और बढ़ गया जब राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) अन्य सांसदों के साथ सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का ध्यान आकर्षित करने के लिए सदन के वेल में चले गए. विपक्ष पेपर लीक मामले पर चर्चा की मांग कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई.