जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई और ठंडी हवाएं चली जिससे लोग ठिठुरने लगे. भारी बारिश के बाद भी दिल्ली की हवा दूषित है. 'सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड' के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे आनंद विहार, पंजाबी बाग, लोधा रोड और इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में हवा सबसे खराब पाई गई.