Delhi Vehicle New Rule: दिल्ली में प्रदूषण की जंग तेज हो गई है! 1 नवंबर 2025 से पुरानी कमर्शियल गाड़ियों (BS4 या इससे नीचे) की एंट्री पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। केवल BS6 डीजल, CNG, LNG या इलेक्ट्रिक वाहन ही दिल्ली में घुस सकेंगे। CAQM के इस सख्त नियम से वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण में 70% तक कमी आएगी।