दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अनलॉक के तीसरे चरण का एलान किया. अब सोमवार से यहां की सारी दुकानें, मार्केट कॉम्प्लेक्स और मॉल खुलेंगे. यानी ऑड ईवन नियम फिलहाल ख़त्म कर दिया गया है. इसके अलावा अब दिल्ली में लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार भी एक इलाके में एक दिन के लिए खोले जाएंगे. सोमवार से दिल्ली के रेस्तरां 50% क्षमता के साथ खुलेंगे. वहीं दिल्ली मेट्रो और बसों में अब भी 50 फ़ीसदी यात्रियों क्षमता की ही इजाज़त होगी. धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन श्रद्धालुओं को अभी इजाज़त नहीं होगी. निजी दफ़्तर अभी भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. लेकिन दिल्ली में अभी भी स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. किसी तरह की सभा की इजाज़त नहीं होगी. अभी भी स्पा, जिम, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमाघर, पार्क बंद रहेंगे.