देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाख़िला पाने के लिए अब सिर्फ़ 12वीं के नंबर ही काफ़ी नहीं होंगे बल्कि एक प्रवेश परीक्षा भी होगी. डीयू अगले साल से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाख़िले के लिए प्रवेश परीक्षा की योजना बना रहा है. इस साल के आरंभ में विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक हुई थी और इसमें निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित कराएगा जिससे उच्च अंक नहीं प्राप्त करने वाले छात्र भी दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन का मौका पा सकें. उधर, 1984 सिख विरोधी हिंसा के मामले में उम्रक़ैद की सज़ा पाए सज्जन कुमार ने सरेंडर करने के लिए 30 दिन का समय मांगा है.