दिल्ली सीरो सर्वे पर NDTV से बात करते हुए दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरुण गुप्ता ने कहा, “सबसे पहले लोगों को हर्ड इम्युनिटी को समझना होगा कि ये होती क्या है. जब किसी पॉपुलेशन में काफी लोगों बीमारी के संपर्क में आ जाते हैं, उनके शरीर में एंटीबॉडीज बन जाते हैं और वो स्ट्रेटीकल लेवल पर टच कर जाते हैं, ताकि बीमारी का ट्रांसमिशन रूक जाए, उसी को हर्ड इम्युनिटी कहते हैं. नोर्मली मेडिकल साइंस में हम लोग 60-70 प्रतिशत की बात करते हैं. अगर दिल्ली में 56 प्रतिशत की फीगर आ गई तो बहुत अच्छी बात है. इस सर्वे से ये मानकर चलिए कि 57 प्रतिशत लोगों के शरीर में एंटी बॉडीज बन गई है. यानी दिल्ली बीमारी से रोकने की क्षमता रखती है.”