Delhi Seelampur Murder Case: कौन है Zikra? क्यों आ रहा है Kunal हत्याकांड में इसका नाम? | CM Rekha

  • 4:44
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025

Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली का सीलमपुर इलाका इन दिनों खौफजदा हैं. वजह है एक 17 साल के लड़के की हत्या. आखिर कुणाल को किसने मारा? परिवार का आरोप है कि इस हत्या के पीछे एक लड़की का हाथ है. वो दबंल गर्ल, जिसके नाम से लोगों में दहशत फैली हुई है. वह हमेशा अपने साथ एक गैंग लेकर घूमती है. कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया. वह तो घर से दूध और समोसे लेने निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा. 

संबंधित वीडियो