हरियाणा से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी उफान पर है. यमुना का पानी खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर हो गया है. यमुना में जलस्तर बढ़ने के बाद पैदा हुए बाढ़ के हालात पर गुरुवार को DDMA की बैठक हुई. इसके बाद दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की. दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज रविवार तक बंद रहेंगे. लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. यमुना का पानी बढ़ने से तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्लीवासियों को धैर्य रखने की अपील की है.