दिल्ली के स्कूल ने फर्जी गरीबी प्रमाणपत्र के आधार पर हुए 60 दाखिले रद्द किए | Read

  • 2:24
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2015
दिल्ली के बाल भारती स्कूल के 60 दाख़िले रद्द हो गए हैं। पीतमपुरा के बाल भारती स्कूल ने कार्रवाई की है। यह दाखिले ग़रीबी के फ़र्ज़ी सर्टिफ़िकेट पर हुए थे, इससे नाराज़ अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया है। स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए 25% कोटा है और आरोप है कि गरीबों के कोटे पर फ़र्ज़ी दाखिले हुए हैं। [विस्तृत समाचार पढ़ें]