देश के जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन-4 को लेकर सोमवार शाम को नए दिशा-निर्देश जारी किए. केजरीवाल ने दिल्ली में शर्तों के साथ बस, टैक्सी, कैब, ऑटो, ई रिक्शा, प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों को खोलने की इजाजत दे दी. साथ ही सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति भी दी है लेकिन बाजार में स्थित यह दुकानें ऑड ईवन के आधार पर खोली जाएंगी. सरकार के इस ऐलान के बाद दुकानदारों के सामने दूसरी भी चुनौतियां हैं. दिल्ली में सरोजनी नगर बाजार में सरोजिनी नगर मार्केट असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा से बात की मुकेश सिंह सेंगर ने.