दीपावली में चले पटाखों का असर दिल्ली NCR की आबोहवा पर दिखा. मंगलवार को दिनभर दिल्ली NCR में स्मॉग छाया रहा. प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर पर रहा कि दिनभर सूरज तक नहीं दिखा. हवा स्थिर होने के चलते दीपावली में बढ़े प्रदूषण ने अपना असर दिखाया और खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली का औसत AQI 400 पर बना रहा लेकिन पंजाबी बाग, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, मंदिर मार्ग, नेहरू नगर, अशोक विहार, रोहिणी, जहांगीरपुरी, द्वारका जैसे तमाम इलाकों में AQI 430 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया जो रात को और भी बढ़ सकता है. सेंटर फॉर इनवायरमेंट साइंस के जानकार कहते हैं कि दिल्ली में दीपावली की शाम 7 बजे से 11 बजे के बीच पटाखों के चलते प्रदूषण एकाएक बढ़ा है और अभी बना रहेगा.