दिल्‍ली का खूनी रेल फाटक, सात साल में मारे गए 650 लोग

  • 3:01
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2018
दिल्ली के प्रेम नगर रेलवे फाटक पर सात साल में करीब 650 लोग मारे जा चुके हैं लेकिन अब तक दिल्ली सरकार एक अंडर पास नहीं बना सकी है. आखिर लोगों की क्या मजबूरी है जो जान जोखिम में डालकर इस फाटक को पार करते हैं. रवीश रंजन शुक्ला की रिपोर्ट.