दिल्ली (Delhi) के लक्ष्मीनगर (Laxmi Nagar) इलाके में शकरपुर इलाके में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 2 युवतियों समेत 3 लोगो की मौत हो गई. दरअसल, कड़कड़डूमा में रहने वाला एक परिवार अपनी कार में पीरागढ़ी इलाके से लौट रहे था. उसी दौरान लक्ष्मी नगर में उनकी कार के आगे एक बाइक सवार अचानक आ गया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई , जिससे कार में पीछे की सीट पर बैठी दोनों लड़कियों की मौत हो गई . इस हादसे में डिलीवरी ब्वॉय की भी मौत हो गई.