Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा में इस बार प्रदूषण का स्तर सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 तक पहुंच गया है, जो गंभीर से भी कहीं ज्यादा खतरनाक स्थिति है. जहरीली हवा के साथ धुंध और सर्दी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इस प्रदूषित हवा का असर सिर्फ सांसों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके दिल, दिमाग और त्वचा पर भी बुरा असर डाल सकती है. ऐसे में जानना जरूरी है कि ये हवा कितनी खतरनाक है और इसके कारण कौन सी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.