धीरे-धीरे देश की राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में बदल रही है...NCR की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि यहां सांस लेना भी भारी हो गया है. बाहर खुली हवा में सांस लेने की कोशिश करने का मतलब है अपनी जान का जोखिम उठाना...ऐसे में सरकार भी सख्ती दिखा रही है..दिल्ली में ग्रैप 4 लागू किया जा चुका है, अब 10 वीं और 12वीं के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. पहले 10 वीं और 12वीं क छोड़ कर बाकी सी सभी क्लासेज ऑनलाइन कर दी गई थीं और आज से 10वीं और 12वीं की भी ऑनलाइन क्लासेज लगाई जा रही हैं.