ईवीएम हैकिंग का दावा और बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत को हत्या बताने वाले कथित हैकर सैयद शुजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन इस हैकर के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि उसके दावों को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. खुद को भारतीय नागरिक बताकर अमेरिका में रहने वाले कथित ईवीएम हैकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी 505 यानी गलत जानकारी देकर भ्रम फैलाने के तहत केस दर्ज किया है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने शुजा के ईवीएम हैक करने के सभी दावों को ख़ारिज करते हुए केस दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दी थी.